यहेजकेल 23:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 इसलिए ओहोलीबा सुन, सारे जहान का मालिक यहोवा तुझसे क्या कहता है, ‘मैं तेरे यारों को तेरे खिलाफ भड़काने जा रहा हूँ+ जिनसे तूने घिन करके अपना मुँह फेर लिया था। मैं उन्हें चारों तरफ से तेरे खिलाफ ले आऊँगा।+ यहेजकेल 23:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 वे तेरे कपड़े उतार लेंगे+ और तेरे सुंदर गहने* छीन लेंगे।+
22 इसलिए ओहोलीबा सुन, सारे जहान का मालिक यहोवा तुझसे क्या कहता है, ‘मैं तेरे यारों को तेरे खिलाफ भड़काने जा रहा हूँ+ जिनसे तूने घिन करके अपना मुँह फेर लिया था। मैं उन्हें चारों तरफ से तेरे खिलाफ ले आऊँगा।+