-
यिर्मयाह 10:12-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 उसी ने अपनी शक्ति से धरती बनायी,
अपनी बुद्धि से उपजाऊ ज़मीन की मज़बूत बुनियाद डाली+
और अपनी समझ से आकाश फैलाया।+
14 सभी इंसान ऐसे काम करते हैं मानो उनमें समझ और ज्ञान नहीं है।
हर धातु-कारीगर अपनी गढ़ी हुई मूरत की वजह से शर्मिंदा किया जाएगा,+
क्योंकि उसकी धातु की मूरत* एक झूठ है,
15 वे एक धोखा* हैं, बस इस लायक हैं कि उनकी खिल्ली उड़ायी जाए।+
जब उनसे हिसाब लेने का दिन आएगा, तो वे नाश हो जाएँगी।
16 याकूब का भाग इन चीज़ों की तरह नहीं है,
क्योंकि उसी ने हर चीज़ रची है
और इसराएल उसकी विरासत की लाठी है।+
उसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।+
-