-
यिर्मयाह 51:34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
मुझे खाली बरतन जैसा बना दिया है।
एक बड़े साँप की तरह मुझे निगल लिया है,+
मेरी उम्दा चीज़ों से अपना पेट भर लिया है।
मुझे खंगालकर फेंक दिया है।
-
-
दानियेल 1:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
1 यहूदा के राजा यहोयाकीम+ के राज के तीसरे साल, बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर यरूशलेम आया और उसने शहर की घेराबंदी कर दी।+ 2 कुछ समय बाद यहोवा ने यहूदा के राजा यहोयाकीम को और सच्चे परमेश्वर के भवन* के कुछ बरतनों को नबूकदनेस्सर के हाथ में कर दिया।+ नबूकदनेस्सर इन बरतनों को शिनार देश*+ ले गया और वहाँ उसने इन्हें अपने देवता के मंदिर के खज़ाने में रख दिया।+
-