12 मैंने वह पट्टा अपने चचेरे भाई हनमेल और दस्तखत करनेवाले गवाहों और ‘पहरेदारों के आँगन’ में बैठे सभी यहूदियों के सामने बारूक+ को दिया।+ बारूक, नेरियाह का बेटा+ और महसेयाह का पोता था।
45योशियाह के बेटे और यहूदा के राजा यहोयाकीम के राज के चौथे साल,+ भविष्यवक्ता यिर्मयाह ने नेरियाह के बेटे बारूक+ को यह संदेश सुनाया और बारूक ने वही संदेश शब्द-ब-शब्द लिखा:+