-
व्यवस्थाविवरण 29:24, 25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 जब तुम्हारे वंशज, परदेसी और सब राष्ट्रों के लोग यह देखेंगे तो कहेंगे, ‘आखिर यहोवा ने इस देश का यह हाल क्यों किया?+ क्यों वह गुस्से से इतना भड़क उठा?’ 25 फिर वे कहेंगे, ‘यह इसलिए हुआ क्योंकि इन लोगों ने अपने पुरखों के परमेश्वर यहोवा का करार तोड़ दिया।+ उसने मिस्र से उन्हें निकालने के बाद उनके साथ जो करार किया था उसे मानना छोड़कर+
-
-
2 इतिहास 7:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 और यह भवन मलबे का ढेर हो जाएगा। इसके पास से गुज़रनेवाला हर कोई इसे फटी आँखों से देखता रह जाएगा+ और कहेगा, ‘यहोवा ने इस देश की और इस भवन की ऐसी हालत क्यों कर दी?’+ 22 फिर वे कहेंगे, ‘वह इसलिए कि उन्होंने अपने पुरखों के परमेश्वर यहोवा को छोड़ दिया+ जो उन्हें मिस्र से निकाल लाया था+ और उन्होंने दूसरे देवताओं को अपना लिया और वे उन्हें दंडवत करके उनकी सेवा करने लगे।+ इसीलिए वह उन पर यह संकट ले आया।’”+
-