16 हाँ, राष्ट्रों को खबर भेजो,
यरूशलेम के खिलाफ संदेश सुनाओ।”
“एक दूर देश से कुछ भेदिए आ रहे हैं,
वे यहूदा के शहरों के खिलाफ युद्ध का ऐलान करेंगे।
17 वे खेत के रखवालों की तरह उसे चारों तरफ से घेर लेंगे,+
क्योंकि उसने मुझसे बगावत की है।”+ यहोवा का यह ऐलान है।