यशायाह 6:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 उन लोगों का मन सुन्न कर दे,+उनके कान बहरे कर दे,+उनकी आँखें बंद कर देकि आँखें होते हुए भी वे देख न सकें,कान होते हुए भी सुन न सकें,उनका मन बातों को समझ न सकेऔर वे पलटकर लौट न आएँ और चंगे हो जाएँ।”+ प्रेषितों 7:51 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 51 अरे ढीठ लोगो, तुमने अपने कान और अपने दिल के दरवाज़े बंद कर रखे हैं। तुम हमेशा से पवित्र शक्ति का विरोध करते आए हो। तुम वही करते हो जो तुम्हारे बाप-दादा करते थे।+
10 उन लोगों का मन सुन्न कर दे,+उनके कान बहरे कर दे,+उनकी आँखें बंद कर देकि आँखें होते हुए भी वे देख न सकें,कान होते हुए भी सुन न सकें,उनका मन बातों को समझ न सकेऔर वे पलटकर लौट न आएँ और चंगे हो जाएँ।”+
51 अरे ढीठ लोगो, तुमने अपने कान और अपने दिल के दरवाज़े बंद कर रखे हैं। तुम हमेशा से पवित्र शक्ति का विरोध करते आए हो। तुम वही करते हो जो तुम्हारे बाप-दादा करते थे।+