-
व्यवस्थाविवरण 4:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 जब तुम्हारे बच्चे और नाती-पोते होंगे और तुम्हें उस देश में रहते बहुत समय बीत जाएगा, तब अगर तुम दुष्ट काम करोगे और किसी तरह की मूरत तराशोगे+ और इस तरह अपने परमेश्वर यहोवा की नज़र में बुरा काम करके उसका गुस्सा भड़काओगे,+ 26 तो यह तय है कि तुम उस देश से फौरन मिट जाओगे जिसे तुम यरदन पार करके अपने अधिकार में करनेवाले हो। आज मैं आकाश और धरती को गवाह ठहराकर तुमसे यह बात कह रहा हूँ। तुम उस देश में ज़्यादा दिन नहीं रह पाओगे बल्कि पूरी तरह तबाह हो जाओगे।+
-