यशायाह 30:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 यहोवा कहता है, “धिक्कार है उन ज़िद्दी बेटों पर,+वे ऐसी योजनाओं को अंजाम देते हैं जो मेरी तरफ से नहीं,+ऐसी संधि करते हैं* जो मेरी मरज़ी* के खिलाफ हैऔर जो पाप-पर-पाप करते जा रहे हैं। यशायाह 48:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैं जानता था कि तुम बहुत ढीठ हो,तुम्हारी गरदन लोहे की तरह और तुम्हारा माथा ताँबे की तरह कड़ा है।+ यिर्मयाह 5:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 लेकिन इन लोगों का मन हठीला और बागी है,ये मुझे छोड़कर अपने रास्ते चलने लगे।+
30 यहोवा कहता है, “धिक्कार है उन ज़िद्दी बेटों पर,+वे ऐसी योजनाओं को अंजाम देते हैं जो मेरी तरफ से नहीं,+ऐसी संधि करते हैं* जो मेरी मरज़ी* के खिलाफ हैऔर जो पाप-पर-पाप करते जा रहे हैं।
4 मैं जानता था कि तुम बहुत ढीठ हो,तुम्हारी गरदन लोहे की तरह और तुम्हारा माथा ताँबे की तरह कड़ा है।+ यिर्मयाह 5:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 लेकिन इन लोगों का मन हठीला और बागी है,ये मुझे छोड़कर अपने रास्ते चलने लगे।+