यिर्मयाह 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 इसलिए सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैं उन्हें पिघलाकर परखूँगा,+क्योंकि मैं अपने लोगों की बेटी के साथ और कर ही क्या सकता हूँ? यहेजकेल 22:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 जैसे चाँदी, ताँबे, लोहे, सीसे और राँगे को भट्ठी में इकट्ठा किया जाता है और आग फूँककर उन्हें पिघलाया जाता है, उसी तरह मैं गुस्से और क्रोध में आकर तुम्हें इकट्ठा करूँगा और तुम पर आग फूँककर तुम्हें गला दूँगा।+
7 इसलिए सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैं उन्हें पिघलाकर परखूँगा,+क्योंकि मैं अपने लोगों की बेटी के साथ और कर ही क्या सकता हूँ?
20 जैसे चाँदी, ताँबे, लोहे, सीसे और राँगे को भट्ठी में इकट्ठा किया जाता है और आग फूँककर उन्हें पिघलाया जाता है, उसी तरह मैं गुस्से और क्रोध में आकर तुम्हें इकट्ठा करूँगा और तुम पर आग फूँककर तुम्हें गला दूँगा।+