9 यहोवा ने मूसा से यह भी कहा, “मैं देख सकता हूँ कि ये लोग कितने ढीठ हैं।+10 इसलिए अब तू मुझे मत रोक। मेरे क्रोध की ज्वाला उन्हें भस्म करके ही रहेगी। और मैं उनके बदले तुझसे एक बड़ा राष्ट्र बनाऊँगा।”+
14 तू* इन लोगों की खातिर प्रार्थना मत करना। इनकी खातिर दुहाई मत देना, न ही प्रार्थना करना,+ क्योंकि जब वे विपत्ति के समय मुझे पुकारेंगे तब मैं नहीं सुनूँगा।