7 यह बात हमेशा याद रखना और कभी मत भूलना कि तुमने वीराने में अपने परमेश्वर यहोवा को कैसे गुस्सा दिलाया था।+ जिस दिन तुमने मिस्र छोड़ा था, उस दिन से लेकर यहाँ इस जगह पहुँचने तक तुमने न जाने कितनी बार यहोवा से बगावत की।+
8 जिस दिन मैं उन्हें मिस्र से निकाल लाया था, उस दिन से लेकर आज तक वे मुझे ठुकराते ही रहे हैं। वे हमेशा मुझे छोड़कर+ दूसरे देवताओं की सेवा करते रहे हैं।+ वे तेरे साथ वैसा ही कर रहे हैं जैसा उन्होंने मेरे साथ किया है।