-
यिर्मयाह 19:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 उन्होंने बाल के लिए ऊँची जगह खड़ी कीं ताकि वहाँ उसके लिए आग में अपने बेटों की पूरी होम-बलि चढ़ा सकें।+ यह ऐसा काम है जिसकी मैंने कभी आज्ञा नहीं दी थी, न मैंने इस बारे में कभी बात की और न ही कभी यह खयाल मेरे मन में आया।”’+
6 ‘यहोवा ऐलान करता है, “इसलिए देखो, वे दिन आ रहे हैं जब यह जगह फिर कभी न तोपेत कहलाएगी, न ही ‘हिन्नोम के वंशजों की घाटी’ बल्कि ‘मार-काट की घाटी’ कहलाएगी।+
-