यिर्मयाह 4:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 फिर मैंने कहा, “हे सारे जहान के मालिक यहोवा, कितना बुरा हुआ! तूने वाकई इन लोगों को और यरूशलेम को यह कहकर धोखा दिया,+ ‘तुम्हें शांति मिलेगी,’+ जबकि तलवार हमारी गरदन पर है।” यिर्मयाह 14:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 हे परमेश्वर, क्या तूने यहूदा को पूरी तरह ठुकरा दिया है? क्या तुझे सिय्योन से घिन हो गयी है?+ तूने हमें ऐसा घाव क्यों दिया जिसे भरा नहीं जा सकता?+ हमने शांति की आशा की थी, मगर कुछ भला नहीं हुआ। ठीक होने की उम्मीद की थी, मगर खौफ छाया रहा!+
10 फिर मैंने कहा, “हे सारे जहान के मालिक यहोवा, कितना बुरा हुआ! तूने वाकई इन लोगों को और यरूशलेम को यह कहकर धोखा दिया,+ ‘तुम्हें शांति मिलेगी,’+ जबकि तलवार हमारी गरदन पर है।”
19 हे परमेश्वर, क्या तूने यहूदा को पूरी तरह ठुकरा दिया है? क्या तुझे सिय्योन से घिन हो गयी है?+ तूने हमें ऐसा घाव क्यों दिया जिसे भरा नहीं जा सकता?+ हमने शांति की आशा की थी, मगर कुछ भला नहीं हुआ। ठीक होने की उम्मीद की थी, मगर खौफ छाया रहा!+