19 हाय, यह दर्द! हाय, यह दर्द!
मेरे दिल में तेज़ दर्द उठता है।
मेरा दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़क रहा है।
मैं चुप नहीं रह सकता,
क्योंकि मैंने नरसिंगे की आवाज़ सुनी है,
युद्ध का बिगुल सुना है।+
20 जगह-जगह से तबाही की खबर आ रही है,
क्योंकि पूरा देश नाश किया जा रहा है।
अचानक मेरे अपने तंबू नाश कर दिए गए हैं,
पल-भर में ही मेरे तंबू नाश कर दिए गए हैं।+