यिर्मयाह 8:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 “हम यहाँ क्यों बैठे हैं? चलो हम इकट्ठे होकर किलेबंद शहरों में जाएँ और वहाँ मर जाएँ।+ क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा हमें मिटा देगा,वह हमें ज़हर मिला पानी पिलाता है,+क्योंकि हमने यहोवा के खिलाफ पाप किया है। यिर्मयाह 23:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 इसलिए सेनाओं का परमेश्वर यहोवा भविष्यवक्ताओं के खिलाफ यह संदेश सुनाता है: “देख, मैं उन्हें नागदौना खाने पर मजबूर करूँगा,ज़हर मिला पानी पिलाऊँगा।+ क्योंकि यरूशलेम के भविष्यवक्ताओं से ही पूरे देश में परमेश्वर के खिलाफ बगावत फैल गयी है।” विलापगीत 3:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 उसने मुझे कड़वी चीज़ों से भर दिया है, नागदौना से तर कर दिया है।+ विलापगीत 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 ध्यान दे कि मैं कैसी तकलीफें झेल रहा हूँ, बेघर हो गया हूँ,+ नागदौना और कड़वा ज़हर खा रहा हूँ।+
14 “हम यहाँ क्यों बैठे हैं? चलो हम इकट्ठे होकर किलेबंद शहरों में जाएँ और वहाँ मर जाएँ।+ क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा हमें मिटा देगा,वह हमें ज़हर मिला पानी पिलाता है,+क्योंकि हमने यहोवा के खिलाफ पाप किया है।
15 इसलिए सेनाओं का परमेश्वर यहोवा भविष्यवक्ताओं के खिलाफ यह संदेश सुनाता है: “देख, मैं उन्हें नागदौना खाने पर मजबूर करूँगा,ज़हर मिला पानी पिलाऊँगा।+ क्योंकि यरूशलेम के भविष्यवक्ताओं से ही पूरे देश में परमेश्वर के खिलाफ बगावत फैल गयी है।”