17 ‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “देखो, मैं उनके बीच तलवार, अकाल और महामारी*+ भेज रहा हूँ। मैं उन्हें सड़े* अंजीरों जैसा बना दूँगा जो इतने खराब होते हैं कि खाए नहीं जा सकते।”’+
2 जब नगरी की घेराबंदी के दिन पूरे हो जाएँ, तो उन बालों का एक हिस्सा तू नगरी के अंदर आग में जला देगा।+ दूसरा हिस्सा लेकर नगरी के चारों तरफ तलवार से काटेगा+ और आखिर में बचा तीसरा हिस्सा हवा में उड़ा देगा। और मैं एक तलवार खींचकर उनका पीछा करूँगा।+