-
यशायाह 5:25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
तब पहाड़ काँप उठेंगे,
उनकी लाशें कूड़े की तरह गलियों में पड़ी रहेंगी,+
फिर भी उसका क्रोध शांत नहीं होगा,
उन्हें मारने के लिए वह अपना हाथ बढ़ाए रखेगा।
-
-
यिर्मयाह 16:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 क्योंकि यहोवा यहाँ पैदा होनेवाले बेटे-बेटियों और उनको जन्म देनेवाले माता-पिताओं के बारे में कहता है, 4 ‘वे जानलेवा बीमारियों से मर जाएँगे,+ मगर उनके लिए मातम मनानेवाला या उन्हें दफनानेवाला कोई न होगा। उनकी लाशें खाद की तरह ज़मीन पर पड़ी रहेंगी।+ वे तलवार और अकाल से नाश हो जाएँगे+ और उनकी लाशें आकाश के पक्षियों और धरती के जानवरों का निवाला बन जाएँगी।’
-