-
यशायाह 44:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 देवदार के पेड़ काटनेवाला,
एक खास किस्म का पेड़ चुनता है, बाँज का पेड़
और जंगल में उसे बाकी पेड़ों के बीच बढ़ने देता है।+
वह एक और पेड़* लगाता है, जो बारिश के पानी में बढ़ता रहता है।
15 फिर उसकी लकड़ी ईंधन के काम आती है।
वह उसे जलाकर आग तापता है, उस पर रोटी पकाता है,
फिर उसी लकड़ी से देवता बनाकर उसे पूजता है,
एक मूरत तराशकर उसके आगे दंडवत करता है।+
-