10 फिर उसने कहा, “इससे तुम जान जाओगे कि जीवित परमेश्वर तुम्हारे बीच है+ और वह तुम्हारे सामने से कनानियों, हित्तियों, हिव्वियों, परिज्जियों, गिरगाशियों, एमोरियों और यबूसियों को ज़रूर खदेड़ देगा।+
26 मैं एक फरमान जारी कर रहा हूँ कि मेरे राज्य के हर इलाके में रहनेवाले लोग दानियेल के परमेश्वर का डर मानें और उसका आदर करें,+ क्योंकि वही जीवित परमेश्वर है और युग-युग तक बना रहता है। उसका राज कभी नाश नहीं किया जाएगा और उसका राज करने का अधिकार सदा बना रहेगा।+