यिर्मयाह 2:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 याजकों ने नहीं कहा, ‘आओ, हम यहोवा की ओर ताकें,’+ जिन्हें कानून सिखाने की ज़िम्मेदारी थी उन्होंने मुझे नहीं जाना,चरवाहों ने मुझसे बगावत की,+भविष्यवक्ताओं ने बाल के नाम से भविष्यवाणी की,+वे उन देवताओं के पीछे गए जो उन्हें फायदा नहीं पहुँचा सकते थे। यिर्मयाह 8:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 बुद्धिमानों को शर्मिंदा किया गया है।+ वे घबरा जाएँगे और पकड़े जाएँगे। देखो, उन्होंने यहोवा का वचन ठुकरा दिया है,तो फिर उनके पास बुद्धि कहाँ से होगी?
8 याजकों ने नहीं कहा, ‘आओ, हम यहोवा की ओर ताकें,’+ जिन्हें कानून सिखाने की ज़िम्मेदारी थी उन्होंने मुझे नहीं जाना,चरवाहों ने मुझसे बगावत की,+भविष्यवक्ताओं ने बाल के नाम से भविष्यवाणी की,+वे उन देवताओं के पीछे गए जो उन्हें फायदा नहीं पहुँचा सकते थे।
9 बुद्धिमानों को शर्मिंदा किया गया है।+ वे घबरा जाएँगे और पकड़े जाएँगे। देखो, उन्होंने यहोवा का वचन ठुकरा दिया है,तो फिर उनके पास बुद्धि कहाँ से होगी?