5 उनका कोई चरवाहा नहीं था, इसलिए वे तितर-बितर हो गयीं+ और मैदान के सभी जंगली जानवरों का निवाला बन गयीं। 6 मेरी भेड़ें सभी पहाड़ों और हर पहाड़ी पर भटकती रहीं और धरती के कोने-कोने तक तितर-बितर हो गयीं। उनकी तलाश करनेवाला या उन्हें ढूँढ़नेवाला कोई नहीं था।