भजन 17:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मेरे कदमों को तेरी राहों पर बने रहने देताकि मेरे पाँव ठोकर न खाएँ।+ भजन 37:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 जब यहोवा एक आदमी के चालचलन से खुश होता है,+तो उसके कदमों को राह दिखाता है।*+ नीतिवचन 16:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 तू जो कुछ करे उसे यहोवा को सौंप दे,+तब तेरी योजनाएँ सफल होंगी। नीतिवचन 20:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 यहोवा ही एक आदमी के कदमों को राह दिखाता है,+वरना उसे कहाँ पता किस राह जाना है।