5 उन्होंने बाल के लिए ऊँची जगह खड़ी कीं ताकि वहाँ उसके लिए आग में अपने बेटों की पूरी होम-बलि चढ़ा सकें।+ यह ऐसा काम है जिसकी मैंने कभी आज्ञा नहीं दी थी, न मैंने इस बारे में कभी बात की और न ही कभी यह खयाल मेरे मन में आया।”’+
15 “सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘देखो, मैं इस शहर और इसके सभी कसबों पर वे सारी विपत्तियाँ लानेवाला हूँ जिनके बारे में मैंने उन्हें बताया था, क्योंकि उन्होंने ढीठ होकर मेरी आज्ञा मानने से इनकार कर दिया है।’”+