-
यहेजकेल 3:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 फिर उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, तेरे सामने जो चीज़ है उसे खा ले।* हाँ, इस खर्रे को खा ले और फिर जाकर इसराएल के घराने से बात कर।”+
2 तब मैंने अपना मुँह खोला और उसने मुझे वह खर्रा खाने के लिए दिया। 3 उसने मुझसे कहा, “इंसान के बेटे, यह खर्रा जो मैं तुझे दे रहा हूँ इसे खा ले और इससे अपना पेट भर।” जब मैं खर्रा खाने लगा तो वह मेरे मुँह में शहद जैसा मीठा लगा।+
-
-
प्रकाशितवाक्य 10:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 तब मैं उस स्वर्गदूत के पास गया और मैंने उससे वह छोटा खर्रा माँगा। उसने मुझसे कहा, “ले और इसे खा ले।+ यह तेरा पेट कड़वा कर देगा, मगर मुँह में यह तुझे शहद की तरह मीठा लगेगा।” 10 और मैंने स्वर्गदूत के हाथ से वह छोटा खर्रा लिया और उसे खा लिया।+ मुझे मुँह में तो वह शहद की तरह मीठा लगा।+ मगर जब मैं उसे खा चुका तो मेरा पेट कड़वा हो गया।
-