34 मैं यहूदा के शहरों और यरूशलेम की गलियों का ऐसा हाल कर दूँगा कि वहाँ से न तो खुशियाँ और जश्न मनाने की आवाज़ें आएँगी, न ही दूल्हा-दुल्हन के साथ आनंद मनाने की आवाज़ें।+ सारा देश खंडहर बन जाएगा।’”+
23 तेरे यहाँ फिर कभी दीपक की रौशनी नहीं चमकेगी, न ही दूल्हा-दुल्हन की आवाज़ फिर कभी सुनायी देगी। क्योंकि तेरे सौदागर पृथ्वी के रुतबेदार आदमी थे और तेरे जादू-टोने से+ सभी राष्ट्र गुमराह हुए थे।