-
यिर्मयाह 11:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 मैं एक शांत मेम्ने की तरह था जिसे हलाल करने के लिए लाया जा रहा था।
मुझे मालूम नहीं था कि वे मेरे खिलाफ यह साज़िश कर रहे हैं:+
“चलो हम इस पेड़ को फलों के साथ नाश कर दें,
इसे काटकर दुनिया से मिटा दें
ताकि फिर कभी इसका नाम याद न किया जाए।”
20 मगर सेनाओं का परमेश्वर यहोवा नेकी से न्याय करता है,
हे परमेश्वर, मुझे यह देखने का मौका दे कि तू उनसे कैसे बदला लेगा,
क्योंकि मैंने अपना मुकदमा तेरे हाथ में छोड़ दिया है।
-