-
व्यवस्थाविवरण 28:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 यहोवा ऐसा करेगा कि तुम अपने दुश्मनों से हार जाओगे।+ तुम एक दिशा से जाकर उन पर हमला करोगे, मगर तुम हारकर सात दिशाओं में भाग निकलोगे। तुम्हारा ऐसा हश्र होगा कि धरती के सब राज्य देखकर दहल जाएँगे।+ 26 तुम्हारी लाशें आकाश के पक्षियों और धरती के जानवरों का निवाला बन जाएँगी और उन्हें डराकर भगानेवाला कोई न होगा।+
-