यशायाह 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हे परमेश्वर, तूने अपने लोगों को, याकूब के घराने को त्याग दिया है,+क्योंकि उन्होंने पूरब देश की कई बातें अपना ली हैं,वे पलिश्तियों की तरह जादू-टोना करने लगे हैं+और उनका देश परदेसियों* से भर गया है। यिर्मयाह 3:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 बस तू अपना दोष मान ले क्योंकि तूने अपने परमेश्वर यहोवा से बगावत की है। तू हर घने पेड़ के नीचे पराए आदमियों* के साथ संबंध रखती और मेरी बात नहीं मानती।” यहोवा का यह ऐलान है।’”
6 हे परमेश्वर, तूने अपने लोगों को, याकूब के घराने को त्याग दिया है,+क्योंकि उन्होंने पूरब देश की कई बातें अपना ली हैं,वे पलिश्तियों की तरह जादू-टोना करने लगे हैं+और उनका देश परदेसियों* से भर गया है।
13 बस तू अपना दोष मान ले क्योंकि तूने अपने परमेश्वर यहोवा से बगावत की है। तू हर घने पेड़ के नीचे पराए आदमियों* के साथ संबंध रखती और मेरी बात नहीं मानती।” यहोवा का यह ऐलान है।’”