यिर्मयाह 50:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 मैं इसराएल को उसके चरागाह में वापस ले आऊँगा।+ वह करमेल और बाशान पर चरेगा,+ एप्रैम+ और गिलाद+ के पहाड़ों पर जी-भरकर खाएगा।’” यहेजकेल 34:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मैं हरे-भरे चरागाहों में उन्हें चराऊँगा और वे इसराएल के ऊँचे पहाड़ों पर चरा करेंगी।+ वहाँ वे हरियाली में बैठा करेंगी+ और इसराएल के पहाड़ों पर बढ़िया-से-बढ़िया चरागाहों में चरा करेंगी।” मीका 2:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 हे याकूब, मैं तुम सबको ज़रूर इकट्ठा करूँगा,हाँ, मैं इसराएल के बचे हुओं को इकट्ठा करूँगा।+ मैं उन्हें एकता में ऐसे रखूँगा,जैसे भेड़ें एक-साथ बाड़े में रहती हैं,जैसे भेड़ों का झुंड चरागाह में चरता है+और वह जगह लोगों के शोर से गूँज उठेगी।’+
19 मैं इसराएल को उसके चरागाह में वापस ले आऊँगा।+ वह करमेल और बाशान पर चरेगा,+ एप्रैम+ और गिलाद+ के पहाड़ों पर जी-भरकर खाएगा।’”
14 मैं हरे-भरे चरागाहों में उन्हें चराऊँगा और वे इसराएल के ऊँचे पहाड़ों पर चरा करेंगी।+ वहाँ वे हरियाली में बैठा करेंगी+ और इसराएल के पहाड़ों पर बढ़िया-से-बढ़िया चरागाहों में चरा करेंगी।”
12 हे याकूब, मैं तुम सबको ज़रूर इकट्ठा करूँगा,हाँ, मैं इसराएल के बचे हुओं को इकट्ठा करूँगा।+ मैं उन्हें एकता में ऐसे रखूँगा,जैसे भेड़ें एक-साथ बाड़े में रहती हैं,जैसे भेड़ों का झुंड चरागाह में चरता है+और वह जगह लोगों के शोर से गूँज उठेगी।’+