व्यवस्थाविवरण 33:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 इसराएल उस देश में महफूज़ बसा रहेगा,याकूब का सोता अलग रहेगा,जो अनाज और नयी दाख-मदिरा का देश है,+जिसके ऊपर आसमान से ओस टपकती है।+ यिर्मयाह 32:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 ‘मैं उन्हें उन सभी देशों से इकट्ठा करूँगा जहाँ मैंने उन्हें गुस्से, बड़े क्रोध और जलजलाहट में आकर तितर-बितर कर दिया था।+ मैं उन्हें वापस इस जगह ले आऊँगा और यहाँ महफूज़ बसे रहने दूँगा।+ जकरयाह 14:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 उसमें लोगों का बसेरा होगा। यरूशलेम को फिर कभी नाश के लायक नहीं ठहराया जाएगा+ और सब उसमें चैन से रहेंगे।+
28 इसराएल उस देश में महफूज़ बसा रहेगा,याकूब का सोता अलग रहेगा,जो अनाज और नयी दाख-मदिरा का देश है,+जिसके ऊपर आसमान से ओस टपकती है।+
37 ‘मैं उन्हें उन सभी देशों से इकट्ठा करूँगा जहाँ मैंने उन्हें गुस्से, बड़े क्रोध और जलजलाहट में आकर तितर-बितर कर दिया था।+ मैं उन्हें वापस इस जगह ले आऊँगा और यहाँ महफूज़ बसे रहने दूँगा।+
11 उसमें लोगों का बसेरा होगा। यरूशलेम को फिर कभी नाश के लायक नहीं ठहराया जाएगा+ और सब उसमें चैन से रहेंगे।+