यिर्मयाह 25:32 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 32 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘देखो! एक-एक करके सब राष्ट्रों पर विपत्ति आएगी,+धरती के बिलकुल कोने से अचानक एक भयंकर तूफान उठेगा।+ यिर्मयाह 30:23, 24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 देखो! यहोवा के क्रोध की भयानक आँधी चलेगी,+तबाही मचानेवाला तूफान दुष्टों के सिर पर मँडराएगा। 24 यहोवा के क्रोध की आग तब तक नहीं बुझेगी,जब तक कि वह उस काम को पूरा नहीं कर लेता, उसे अंजाम नहीं दे देता जो उसने मन में ठाना है।+ आखिरी दिनों में तुम लोग इसे समझोगे।+
32 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘देखो! एक-एक करके सब राष्ट्रों पर विपत्ति आएगी,+धरती के बिलकुल कोने से अचानक एक भयंकर तूफान उठेगा।+
23 देखो! यहोवा के क्रोध की भयानक आँधी चलेगी,+तबाही मचानेवाला तूफान दुष्टों के सिर पर मँडराएगा। 24 यहोवा के क्रोध की आग तब तक नहीं बुझेगी,जब तक कि वह उस काम को पूरा नहीं कर लेता, उसे अंजाम नहीं दे देता जो उसने मन में ठाना है।+ आखिरी दिनों में तुम लोग इसे समझोगे।+