8 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “तुम्हारे बीच जो भविष्यवक्ता और ज्योतिषी हैं, उनके धोखे में मत आओ।+ वे जो सपने देखकर बताते हैं उन्हें मत सुनो। 9 क्योंकि यहोवा ऐलान करता है, ‘वे मेरे नाम से तुम्हें झूठी भविष्यवाणियाँ सुनाते हैं। उन्हें मैंने नहीं भेजा है।’”’”+