लैव्यव्यवस्था 26:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 तुम जब मेरा करार तोड़ोगे,+ तो उसका बदला चुकाने के लिए मैं तुम पर तलवार चलवाऊँगा। अगर तुम लोग अपनी जान बचाकर शहरों में भाग जाओगे तो मैं वहाँ तुम्हारे बीच बीमारी फैला दूँगा+ और तुम्हें किसी दुश्मन के हाथ कर दूँगा।+ यशायाह 5:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 उसने झंडा खड़ा करके दूर के एक राष्ट्र को बुलाया है,+सीटी बजाकर पृथ्वी के छोर से उन लोगों को बुलाया है।+देखो, वे तेज़ी से आ रहे हैं!+ यिर्मयाह 1:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 क्योंकि यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं उत्तर के राज्यों के सब कुलों को बुला रहा हूँ,+वे आएँगे और हर कोई यरूशलेम के फाटक के प्रवेश परअपनी राजगद्दी पर बैठेगा,+वे उसके चारों तरफ की शहरपनाह परऔर यहूदा के सभी शहरों पर हमला करेंगे।+
25 तुम जब मेरा करार तोड़ोगे,+ तो उसका बदला चुकाने के लिए मैं तुम पर तलवार चलवाऊँगा। अगर तुम लोग अपनी जान बचाकर शहरों में भाग जाओगे तो मैं वहाँ तुम्हारे बीच बीमारी फैला दूँगा+ और तुम्हें किसी दुश्मन के हाथ कर दूँगा।+
26 उसने झंडा खड़ा करके दूर के एक राष्ट्र को बुलाया है,+सीटी बजाकर पृथ्वी के छोर से उन लोगों को बुलाया है।+देखो, वे तेज़ी से आ रहे हैं!+
15 क्योंकि यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं उत्तर के राज्यों के सब कुलों को बुला रहा हूँ,+वे आएँगे और हर कोई यरूशलेम के फाटक के प्रवेश परअपनी राजगद्दी पर बैठेगा,+वे उसके चारों तरफ की शहरपनाह परऔर यहूदा के सभी शहरों पर हमला करेंगे।+