10 धिक्कार है उन पर जो ऐसे नियम बनाते हैं,
जिनसे दूसरों का नुकसान होता है,+
ऐसे आदेश जारी करते हैं,
जिनसे लोगों का जीना दूभर हो जाता है।
2 ऐसे में गरीब इंसाफ के लिए फरियाद नहीं कर पाता,
मेरे दीन-दुखियों को उनका हक नहीं मिल पाता।+
वे विधवाओं और अनाथों को लूट का माल समझते हैं।+