-
2 राजा 17:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 यहोवा अपने सब भविष्यवक्ताओं और दर्शियों को भेजकर इसराएल और यहूदा को चेतावनी देता और समझाता रहा,+ “तुम लोग ये दुष्ट काम करना छोड़ दो और पलटकर मेरे पास लौट आओ!+ और उस कानून में लिखी आज्ञाएँ और विधियाँ मानो जो मैंने तुम्हारे पुरखों को दिया था और अपने सेवक भविष्यवक्ताओं के ज़रिए तुम्हें दिया था।” 14 मगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी और वे अपने पुरखों की तरह ढीठ बने रहे जिन्होंने अपने परमेश्वर यहोवा पर विश्वास नहीं किया था।+
-
-
यिर्मयाह 7:12-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 “‘अब तुम शीलो में मेरे पवित्र-स्थान जाओ,+ जिसे मैंने अपने नाम की महिमा के लिए पहले चुना था।+ वहाँ जाकर देखो कि मैंने अपनी प्रजा इसराएल की बुराई की वजह से उस जगह का क्या हाल किया।’+ 13 यहोवा ऐलान करता है, ‘फिर भी तुम इन कामों से बाज़ नहीं आए। मैं तुम्हें बार-बार समझाता रहा,* मगर तुमने मेरी नहीं सुनी।+ मैं तुम्हें पुकारता रहा, मगर तुमने कोई जवाब नहीं दिया।+ 14 इसलिए मैंने शीलो का जो हश्र किया था, वही इस भवन का भी करूँगा जिससे मेरा नाम जुड़ा है+ और जिस पर तुम भरोसा करते हो।+ मैं इस जगह का, जो मैंने तुम्हें और तुम्हारे पुरखों को दी थी, वही हाल करूँगा।+
-