20 आखिरकार अश्शूर के राजा तिलगत-पिलनेसेर+ ने आहाज पर हमला कर दिया और वह उसे मज़बूत करने के बजाय उस पर मुसीबत ले आया।+ 21 आहाज ने यहोवा का भवन, राजमहल और हाकिमों के भवनों को पूरी तरह खाली करके+ अश्शूर के राजा को तोहफा दिया था, मगर इससे कोई फायदा नहीं हुआ।