यशायाह 23:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे सीदोन, हे समुंदर के मज़बूत गढ़,शर्मिंदा हो क्योंकि समुंदर ने कहा है, “मुझे कभी प्रसव-पीड़ा नहीं उठी, न मैंने किसी को जन्म दिया,मैंने न तो लड़कों को पाला-पोसा, न लड़कियों को।”+ यहेजकेल 28:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 “इंसान के बेटे, सीदोन की तरफ मुँह कर+ और उसके खिलाफ भविष्यवाणी कर। योएल 3:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 हे सोर और सीदोन, हे पलिश्त के सभी प्रांतो,तुमने मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? क्या तुम मुझसे किसी बात का बदला ले रहे हो? अगर तुम बदला ले रहे हो,तो मैं फौरन तुम्हें अपनी करतूतों का फल भुगतने पर मजबूर करूँगा।+
4 हे सीदोन, हे समुंदर के मज़बूत गढ़,शर्मिंदा हो क्योंकि समुंदर ने कहा है, “मुझे कभी प्रसव-पीड़ा नहीं उठी, न मैंने किसी को जन्म दिया,मैंने न तो लड़कों को पाला-पोसा, न लड़कियों को।”+
4 हे सोर और सीदोन, हे पलिश्त के सभी प्रांतो,तुमने मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? क्या तुम मुझसे किसी बात का बदला ले रहे हो? अगर तुम बदला ले रहे हो,तो मैं फौरन तुम्हें अपनी करतूतों का फल भुगतने पर मजबूर करूँगा।+