-
यहेजकेल 26:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मैं उत्तर से बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* को सोर पर हमला करने भेज रहा हूँ।+ वह राजाओं का राजा है+ जिसके पास बेशुमार घोड़े,+ युद्ध-रथ,+ घुड़सवार और बहुत-से सैनिकों से बनी एक सेना है। 8 वह देहात में तेरी खुली बस्तियों को तलवार से तहस-नहस कर देगा। वह तुझ पर हमला करने के लिए घेराबंदी की दीवार खड़ी करेगा और ढलान बनाएगा और तुझसे अपना बचाव करने के लिए एक बड़ी ढाल तैयार करेगा।
-