9 जो कोई इस शहर में ही रहेगा वह तलवार, अकाल और महामारी से मार डाला जाएगा। लेकिन जो कोई बाहर जाकर खुद को उन कसदियों के हवाले कर देगा जो तुम्हें घेरे हुए हैं वह ज़िंदा रहेगा, अपनी जान बचा लेगा।”’*+
21 “सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘यरूशलेम का यही हाल होगा जब मैं उसे इन चार तरीकों से यानी तलवार, अकाल, खूँखार जंगली जानवर और महामारी से सज़ा दूँगा+ और इंसान और जानवर, दोनों को मिटा दूँगा।+