-
2 राजा 24:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 नबूकदनेस्सर, पूरे यरूशलेम को यानी सभी हाकिमों,+ वीर योद्धाओं, कारीगरों और धातु-कारीगरों* को बंदी बनाकर ले गया+ जो कुल मिलाकर 10,000 थे। देश के सबसे गरीब लोगों को छोड़ वह सबको ले गया।+ 15 इस तरह वह यहोयाकीन+ को बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया।+ साथ ही, वह उसकी माँ, उसकी पत्नियों, दरबारियों और देश के सबसे खास-खास आदमियों को भी बंदी बनाकर यरूशलेम से बैबिलोन ले गया।
-
-
दानियेल 1:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 कुछ समय बाद यहोवा ने यहूदा के राजा यहोयाकीम को और सच्चे परमेश्वर के भवन* के कुछ बरतनों को नबूकदनेस्सर के हाथ में कर दिया।+ नबूकदनेस्सर इन बरतनों को शिनार देश*+ ले गया और वहाँ उसने इन्हें अपने देवता के मंदिर के खज़ाने में रख दिया।+
3 फिर राजा ने अपने प्रधान दरबारी अशपनज को आदेश दिया कि वह कुछ इसराएलियों* को ले आए जिनमें शाही घराने के और ऊँचे खानदान के लोग भी हों।+
-