7 राजा कुसरू ने यहोवा के भवन के उन बरतनों को भी निकाला जिन्हें नबूकदनेस्सर उठा लाया था। नबूकदनेस्सर ने ये बरतन यरूशलेम से लाकर अपने देवता के मंदिर में रख लिए थे।+
14 यही नहीं, उसने सोने-चाँदी के वे बरतन निकलवाए जिन्हें नबूकदनेस्सर यरूशलेम के मंदिर से उठाकर बैबिलोन के मंदिर में ले आया था।+ कुसरू ने ये बरतन शेशबस्सर* नाम के आदमी के हवाले किए+ जिसे उसने राज्यपाल ठहराया था।+