3 तब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें बँधुआई से वापस ले आएगा।+ तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम पर दया करेगा+ और उसने जिन-जिन देशों में तुम्हें तितर-बितर किया था, वहाँ से इकट्ठा करके तुम्हें दोबारा अपने देश में ले आएगा।+
2ये लोग उनमें से हैं जिन्हें राजा नबूकदनेस्सर बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया था+ और जो छूटकर वापस यरूशलेम और यहूदा में अपने-अपने शहर लौटे।+ पूरे प्रांत से ये लोग+
6 मैं उनके अच्छे के लिए उन पर नज़र रखूँगा और उन्हें इस देश में लौटा ले आऊँगा।+ मैं उन्हें बनाऊँगा और नहीं ढाऊँगा, मैं उन्हें लगाऊँगा और जड़ से नहीं उखाड़ूँगा।+