14 फिर यहोवा ने मुझसे कहा, “भविष्यवक्ता मेरे नाम से झूठी भविष्यवाणी कर रहे हैं।+ मैंने न तो उन्हें भेजा, न उन्हें आज्ञा दी और न ही उनसे बात की।+ वे तुम लोगों को झूठे दर्शन सुनाते हैं, बेकार की भविष्यवाणी बताते हैं और मन में छल की बातें गढ़कर सुनाते हैं।+
8 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “तुम्हारे बीच जो भविष्यवक्ता और ज्योतिषी हैं, उनके धोखे में मत आओ।+ वे जो सपने देखकर बताते हैं उन्हें मत सुनो।