मीका 2:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “धिक्कार है उन पर, जो बुरे कामों की योजना बनाते हैं,जो बिस्तर पर लेटे-लेटे साज़िश रचते हैंऔर सुबह होते ही उसे अंजाम देते हैं, उनके पास ऐसा करने की ताकत जो है।+ मीका 7:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 बुरे काम करने में वे उस्ताद हैं,+हाकिम माँग-पर-माँग करता है,न्यायी, न्याय करने की कीमत माँगता है,+रुतबेदार आदमी खुलकर अपनी इच्छा बताता है,+ये सब मिलकर जाल बुनते हैं।
2 “धिक्कार है उन पर, जो बुरे कामों की योजना बनाते हैं,जो बिस्तर पर लेटे-लेटे साज़िश रचते हैंऔर सुबह होते ही उसे अंजाम देते हैं, उनके पास ऐसा करने की ताकत जो है।+
3 बुरे काम करने में वे उस्ताद हैं,+हाकिम माँग-पर-माँग करता है,न्यायी, न्याय करने की कीमत माँगता है,+रुतबेदार आदमी खुलकर अपनी इच्छा बताता है,+ये सब मिलकर जाल बुनते हैं।