-
यिर्मयाह 29:31, 32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 “बँधुआई में रहनेवाले सब लोगों को यह संदेश भेज: ‘नेहेलामी शमायाह के बारे में यहोवा कहता है, “मैंने शमायाह को नहीं भेजा, फिर भी उसने तुम्हें भविष्यवाणी सुनायी और तुम्हें झूठी बातों पर यकीन दिलाने की कोशिश की,+ 32 इसलिए यहोवा कहता है, ‘अब मैं नेहेलामी शमायाह और उसके वंशजों को सज़ा देनेवाला हूँ। उसके वंशजों में से एक भी आदमी इन लोगों के बीच ज़िंदा नहीं बचेगा। मैं अपने लोगों के साथ जो भलाई करूँगा, उसे वह नहीं देख पाएगा, क्योंकि उसने यहोवा के खिलाफ बगावत भड़कायी है।’ यहोवा का यह ऐलान है।”’”
-