यशायाह 49:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मगर यहोवा कहता है, “शूरवीर के हाथ से उसके कैदी छीन लिए जाएँगे,+तानाशाह के कब्ज़े में पड़े बंदी भी छुड़ा लिए जाएँगे।+ जो तेरे खिलाफ उठते हैं, मैं उनके खिलाफ उठूँगा+और तेरे बेटों को बचा लूँगा। यिर्मयाह 3:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 “उन दिनों यहूदा का घराना और इसराएल का घराना साथ-साथ चलेंगे+ और वे मिलकर उत्तर के देश से उस देश में आएँगे जो मैंने तुम्हारे पुरखों को विरासत में दिया था।+
25 मगर यहोवा कहता है, “शूरवीर के हाथ से उसके कैदी छीन लिए जाएँगे,+तानाशाह के कब्ज़े में पड़े बंदी भी छुड़ा लिए जाएँगे।+ जो तेरे खिलाफ उठते हैं, मैं उनके खिलाफ उठूँगा+और तेरे बेटों को बचा लूँगा।
18 “उन दिनों यहूदा का घराना और इसराएल का घराना साथ-साथ चलेंगे+ और वे मिलकर उत्तर के देश से उस देश में आएँगे जो मैंने तुम्हारे पुरखों को विरासत में दिया था।+