6 फिर दूत राजा और हाकिमों की चिट्ठियाँ लेकर पूरे इसराएल और यहूदा में गए, ठीक जैसे राजा ने उन्हें आज्ञा दी थी। वे यह कहते गए, “इसराएल के लोगो, अब्राहम, इसहाक और इसराएल के परमेश्वर यहोवा के पास लौट आओ ताकि वह तुम लोगों के पास लौट आए जो अश्शूर के राजाओं के हाथ से बच निकले हो।+