4 यहोवा ऐलान करता है, “उन दिनों इसराएल के लोग और यहूदा के लोग एक-साथ आएँगे।+ वे रोते-रोते चलेंगे+ और मिलकर अपने परमेश्वर यहोवा की खोज करेंगे।+5 वे सिय्योन की तरफ मुँह करके उसका रास्ता पूछेंगे+ और कहेंगे, ‘आओ, हम सब मिलकर यहोवा के साथ सदा का करार करें जो कभी नहीं भुलाया जाएगा।’+