-
यहेजकेल 23:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 उनमें से बड़ी बहन का नाम ओहोला* था और छोटी का ओहोलीबा।* वे मेरी हो गयीं और उन्होंने बेटे-बेटियों को जन्म दिया। ओहोला दरअसल सामरिया है+ और ओहोलीबा, यरूशलेम।
5 ओहोला जब मेरी थी तभी वेश्या बन बैठी।+ अपनी वासना पूरी करने के लिए वह अपने पड़ोसियों के पास जाया करती थी, अपने अश्शूरी यारों+ के पास जो उस पर मरते थे।+
-
-
होशे 2:2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 अपनी माँ को दोषी ठहराओ, हाँ, उसे दोषी ठहराओ,
क्योंकि वह मेरी पत्नी नहीं है+ और मैं उसका पति नहीं हूँ।
वह अब और वेश्या के काम न करे,
व्यभिचार करना बंद कर दे,
-